Ingredients: 2 cups milk, 3 tablespoons custard powder, 5 tablespoons sugar – make powder, 1 apple – cut into small pieces, 3 bananas – cut into small pieces, 1/2 cup cherries, 10 Fresh Cherries
Time in minutes: 30 Servings: 4 Course: Dessert Diet: Vegetarian
Instructions: फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए सबसे पहले कस्टर्ड पाउडर को 2 बड़े चमच्च दूध में अच्छी तरह से मिला ले. बचे हुए दूध को एक सॉसपैन में डाले और उबलने दे. गैस धीमी आंच पर रखे और दूध को धीरे धीरे गरम होने दे. दूध के गरम हो जाने के बाद, इसमें धीरे धीरे कस्टर्ड पाउडर का मिश्रण मिलाए। जब तक की दूध गाढ़ा नहीं हो जाता उसे मिलाते रहे. इसको 5 मिनट तक पकाए और गैस बंद कर दे. कस्टर्ड को बाउल में निकाले और फ्रिज में रख दे. सारे फलो को काट ले. कस्टर्ड के ठंडा हो जाने के बाद, इसमें कटे हुए फल डाले, मिलाए और परोसे। फ्रूट कस्टर्ड को अपने रोज के खाने के बाद मीठे में परोसे। आप इसे अपनी पार्टीज में भी साइड डिश के लिए परोस सकते है.