Skip to main content
Indian Food Recipes

#5955 – Varan Bhaat Recipe

By December 14, 2021No Comments

Ingredients: 1/4 cup arhar dal, 1 green chilli – finely chopped, 1/4 cup coconut – grated, 1 tsp cumin seeds, 1/2 tsp turmeric powder, salt – as per taste, 2 tbsp ghee, 1/4 1 teaspoon asafoetida, 1 teaspoon cumin seeds

Time in minutes: 40 Servings: 2 Course: Lunch Diet: Vegetarian

Instructions: वरन भात रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम प्रेशर कुकर में तुअर दाल के साथ हरी मिर्च, 1 कप पानी डालेंगे। कुकर बंद करें और 2 सिटी आने तक पका ले. अब आंच को धीमा करें और 5 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद कर दे. प्रेशर अपने आप निकलने दे. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में नारियल, हल्दी पाउडर, जीरा, थोड़ा पानी डाले और पीस ले. अब इसमें पकी हुई दाल, नमक डाले, मिलाए और बाउल में निकाल ले.तड़के के लिए एक तड़का पैन में घी गरम करें। इसमें जीरा, हींग डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. तड़के को दाल में डाले और मिला ले. परोसे। वरन भात रेसिपी को चावल और हरे प्याज और आलू की सब्ज़ी के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Leave a Reply