Skip to main content
Indian Food Recipes

#5077 – Green Chutney Aloo Chaat Recipe – Green Chutney Aloo Chaat Recipe

By February 15, 2022No Comments

Ingredients: 4 Potatoes – Boil, 1/2 cup Green Coriander, 1/2 cup Mint Leaves, 4 Green Chillies, 1/2 inch Ginger – Chop, 1 Lemon – Drain, 1 Tbsp Peanuts, Sugar – a pinch, Salt – As per taste, 1 tsp cumin, 1/2 tsp garam masala powder, 1/2 tsp cumin powder, pomegranate – for garnish, sev – for garnish, chaat masala powder, oil – as per use

Time in minutes: 30 Servings: 4 Course: Snack Diet: Vegetarian

Instructions: हरी चटनी आलू चाट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को एक प्रेशर कुकर में प्रयोग अनुसार पानी के साथ डाले और कुकर को बंद कर ले. अब कुकर को गैस पर रखें और 3 सिटी आने तक पका ले. 3 सिटी आने के बाद गैस बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे. कुकर खोले और पानी निकाल दे और आलू को ठंडा होने दे. आलू के ठंडा होने के बाद, उसे छिल के काट ले और अलग से रख दे. अब जब तक आलू ठन्डे हो रहे है, हम हरी चटनी बनाएंगे। हरी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सर ग्राइंडर में हरा धनिया, पुदीना, अदरक, हरी मिर्च, नमक, शक्कर, निम्बू का रस, मूंगफली, थोड़ा पानी डाले और अच्छी तरह से पीस ले. अलग से रख दे. अब एक पैन में तेल गरम करें। इसमें जीरा डाले और तड़कने दे. जीरा के तड़कने के बाद, इसमें आलू, नमक डाले और सुनहरा भूरा होने तक पका ले. अब इसमें जीरा पाउडर, गरम मसाला पाउडर डाले और अच्छी तरह से मिला ले. गैस बंद कर ले. आलू के ठंडा हो जाने के बाद, आलू में हरी चटनी डाले और सबको मिला ले. चाट मसाला डाले और मिला ले. अब इस आलू को सर्विंग बाउल में डाले और इसे अनार और सेव से गार्निश करें। ऊपर से निम्बू का रस डाले और मिला ले. हरी चटनी आलू चाट रेसिपी को मसाला सोडा शिकंजी या मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

Leave a Reply