#3220 – Spinach Watermelon Salad Recipe

0

Ingredients: 1 cup spinach – break, 2 cups watermelon – cut out the seeds, 1/2 cup black grapes – cut in half, 3 tablespoons feta cheese, 3 tablespoons walnuts, 1 tablespoon extra virgin olive oil, 1 teaspoon lemon Juice, 1 teaspoon honey, 1/2 teaspoon black pepper powder, salt – as per taste

Time in minutes: 15 Servings: 4 Course: Appetizer Diet: Vegetarian

Instructions: पालक तरबूज सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम सलाद की ड्रेसिंग बनाएंगे।एक बाउल में ओलिव आयल, निम्बू का रस, शहद, नमक और काली मिर्च पाउडर डाले। अच्छी तरह से मिला ले और अलग से रख दे. एक दूसरे बाउल में पालक, तरबूज, अंगूर डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें ड्रेसिंग डाले और मिला ले.इसे एक प्लेट में निकाले और फेटा चीज़ और अखरोट से गार्निश करें और परोसे। पालक तरबूज सलाद रेसिपी को मिनेस्ट्रोन सूप और गार्लिक ब्रेड के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Spicyprincess © 2024. All rights reserved.
Close