#7014 – Mullangi Thogayal Recipe – Mullangi Thogayal Recipe

1

Ingredients: 1 cup radish – tightly According, 2 tsp sesame oil, 1 tsp black urad dal (split), 1 tsp rye, 1/4 cup curry leaves

Time in minutes: 54 Servings: 4 Course: Side Dish Diet: Diabetic Friendly

Instructions: मुलांगी थोगयल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई गरम कर ले. इसमें उरद दाल, सुखी लाल मिर्च डाले और हल्का भूरा होने तक पका ले.भूरा होने के बाद इसमें कसी हुई मूली, नारियल, नमक, हल्दी पाउडर और हींग डाले। मूली के नरम होने तक पका ले. गैस बंद करें और ठंडा होने दे.ठंडा होने के बाद मूली के मिश्रण को मिक्सर ग्राइंडर में इमली के साथ डाले और पीस ले. अगर जरुरत हो तो पिस्टे समय थोड़ा पानी डाल सकते है. एक बाउल में निकाल ले.अब तड़के के लिए तड़का पैन में तेल गरम करें। इसमें राइ, उरद दाल डाले और दाल को सुनहर भूरा होने तक पका ले. कढ़ी पत्ता डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. इस तड़के को चटनी में डाले और मिला ले. परोसे। मुलांगी थोगयल रेसिपी को चाउ चाउ सांबर, चावल और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Spicyprincess © 2024. All rights reserved.
Close