Skip to main content
Indian Food Recipes

#6290 – Pumpkin Coconut Ladoo (Recipe In Hindi)

By December 25, 2023No Comments

Ingredients: 1-1/2 कप कद्दू – grated,1 कप नारियल पाउडर,4 बड़े चमच्च केन शक्कर,1/8 छोटा चमच्च जायफल – पाउडर,1/8 छोटा चमच्च इलाइची पाउडर,1 बड़ा चमच्च घी

Time in minutes: 15 Servings: 4 Course: Dessert Diet: Vegetarian

Instructions: कद्दू और नारियल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को कस ले और सारी सामग्री तैयार कर ले.अब एक कढ़ाई में में नारियल को सेक ले. हल्का भूरा होने तक सके और अलग से रख दे.उस कढ़ाई में कद्दू डाले और नरम होने तक पकाते रहे. कद्दू को चमच्च की मदद से मैश कर ले. थोड़ा नारियल पाउडर निकल ले और बचा हुआ कद्दू में डाल दे. इसमें शक्कर डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले. अब इसमें घी, जायफल पाउडर और इलाइची पाउडर डाले। अच्छी तरह से मिलने तक पकाए और गैस बंद कर ले. मिश्रण को ठंडा होने दे.इस मिश्रण से छोटे छोटे गोले बना ले और बचे हुए नारियल से चारो तरफ कोट कर ले. यह लड्डू परोसने के लिए तैयार है. कद्दू और नारियल के लड्डू को खाने के बाद मीठे में परोसे।.

Leave a Reply