Ingredients: 10 to 12 स्ट्रॉबेरी – काट ले,1 प्याज – छोटा,1 ककड़ी – काट ले,3 टहनी हरा धनिया – कटा ले,1/4 कप ओलिव का तेल,1 बड़ा चम्मच रेड चिल्ली फलैक्स,नमक – स्वाद अनुसार,1/2 छोटा चम्मच शहद
Time in minutes: 25 Servings: 4 Course: Dinner Diet: Vegetarian
Instructions: स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. अब एक बाउल में स्ट्रॉबेरी, प्याज, ककड़ी, हरा धनिया डाले और अच्छी तरह से मिला ले. एक दूसरे बाउल में ओलिव का तेल, रेड चिल्ली फलैक्स, नमक, शहद डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इस ड्रेसिंग को सलाद पर डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले.