Skip to main content
Indian Food Recipes

#8559 – Classic Caesar Salad Recipe – Classic Caesar Salad Recipe

By April 7, 2024No Comments

Ingredients: 2 cups lettuce – break, 1/2 cup cucumber – cut, 1/2 cup small tomatoes – cut in half, 1/2 cup bread crutons, 2 tbsp mayo, 1/2 tsp mustard sauce, salt – taste According, 1 tbsp lemon juice, 1 tsp whole pepper – crush, 1 tbsp olive oil, 4 cloves garlic – crush, 1/2 tsp sugar, parmesan cheese – for garnish

Time in minutes: 15 Servings: 4 Course: Appetizer Diet: Vegetarian

Instructions: क्लासिक सिज़र सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम सलाद के लिए ड्रेसिंग बनाएंगे।*ड्रेसिंग बनाने के लिए:एक मिक्सिंग बाउल में मेयोनीज़ के साथ मस्टर्ड सॉस, नमक, निम्बू का रस, ओलिव का तेल, पूरी काली मिर्च, लहसुन, शक्कर डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इसे फ्रिज में डाले और ठंडा होने दे.*अब सलाद बनाने के लिए:एक मिक्सिंग बाउल लेटस को तोड़ ले. इसमें बारग डाले और 10 मिनट के लिए अलग से रख ले. इससे पत्ते क्रंची रहेंगे।10 मिनट के बाद लेटस को एक दूसरे बाउल में ककड़ी, टमाटर और ब्रेड क्रूटॉन्स के साथ डाले। इसमें ड्रेसिंग डाले और मिला ले.  पारमेसान चीज़ डाले और मिला ले. परोसे. क्लासिक सिज़र सलाद रेसिपी को फ्रेंच अनियन सूप और रोस्टेड वेजिटेबल पनिनी सैंडविच के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

Leave a Reply