Ingredients: 1 cup curd, 2 cups water, 2 sprig curry leaves, 1 green chilli, salt – as per taste, 1/2 teaspoon black pepper powder
Time in minutes: 10 Servings: 4 Course: Snack Diet: Vegetarian
Instructions: करी पत्ता छास रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले दही तैयार रखें। आप दही घर पर बना सकते है या फिर बाहर से ला सकते है. एक मिक्सर जार में कढ़ी पत्ता, नमक, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च डाले और पेस्ट बना ले. अब इसमें दही और प्रयोग अनुसार पानी डाले और फिर से ब्लेंड कर ले. बन जाने के बाद फ्रिज में रखे और ठंडा परोसे।करी पत्ता छास रेसिपी को कीरई सांबर, चावल, चाउ चाउ थोरन और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।