#6003 – Kathirikai Rasa Vangi Recipe – Kathirikai Rasa Vangi Recipe

1

Ingredients: 1 cup brinjal – chopped, 1/4 cup arhar dal, 1 tsp turmeric powder, 1 tamarind – as much as lime, 1 tsp jaggery – make powder, salt – as per taste, 1/2 tbsp chana dal, 1 tbsp Spoon coriander seeds, 1 dry red chilli, 10-15 whole black pepper, 1/2 cup coconut – tighten, 1 tbsp sesame oil, 1 tsp rye, 1 sprig curry leaves

Time in minutes: 35 Servings: 2 Course: Lunch Diet: Vegetarian

Instructions: कथीरिकै रसा वांगी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले दाल को प्रयोग अनुसार पानी के साथ प्रेशर कुकर में डाले और 2 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर अपने आप निकलने दे. कुकर खोले, दाल को मिला ले और अलग से रख ले. अब एक कढ़ाई में चना दाल, धनिये के बीज, सुखी लाल मिर्च, काली मिर्च डाले और सुनहरा होने तक पका ले. अब इसमें नारियल डाले और उसके भूरे होने तक पका ले. थोड़ा पानी डाले और पीस ले. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें बैंगन डाले और 3/4 पकने तक पका ले. अब इसमें इमली का पेस्ट, हल्दी पाउडर, गुड़, नमक डाले और 5 मिनट तक पका ले. 5 मिनट के बाद इसमें पकी हुई दाल डाले और उबलने दे. 2 से 3 मिनट के बाद इसमें नारियल का पेस्ट, थोड़ा पानी, नमक डाले और 2 मिनट तक पका ले. गैस बंद कर ले. एक तड़का पैन में तेल गरम कर ले. इसमें राइ डाले और तड़कने दे. अब इसमें कढ़ी पत्ता डाले और गैस बंद कर ले. इसे ग्रेवी में डाले और मिला ले. कथीरिकै रसा वांगी को अपने रात के खाने के लिए लच्छा पराठा और पसंद के रायते के साथ परोसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close
Spicyprincess © 2024. All rights reserved.
Close